Mathura News: ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों पर बने कृष्ण कूप को हिंदुओं ने पूजा, पुलिस का रहा सख्त पहरा
Mathura Krishna Koop Puja: मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों पर बने कृष्णा कूप की महिलाओं ने पूजा की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. तड़के 4 बजे महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंची थी. आपको बता दें, हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कृष्ण कूप की पूजा का ऐलान किया था, जिसके बाद ईदगाह की गली पर पुलिस का सख्त पहरा था. वीडियो देखें