Bhojpuri Song: `कमरिया पे भाला चली` गाने पर इंडियन गर्ल ने साड़ी में किया ऐसा डांस, इंटरनेट हुआ दीवाना
Nov 16, 2022, 07:45 AM IST
Kamriya Pe Bhala Chali Song: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'कमरिया पे भाला चली' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव के इस गाने पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स बना रहे हैं. 'कमरिया पे भाला चली' गाने पर एक हिंदुस्तानी छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदुस्तानी छोरी जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है.