Watch Video: मुस्लिम महिला ने `भगवान राम` को बताया `पैगंबर`, जानिए पूरा मामला
Nov 27, 2022, 21:54 PM IST
मुस्लिम होते हुए गणेश प्रतिमा घर में स्थापित करने को लेकर चर्चा में आने वाली मुस्लिम महिला ने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है. अलीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान भगवान श्रीराम को पैगंबर बताया है. राम को पैगंबर बताकर एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गईं हैं. दरअसल, रूबी आसिफ खान पिछले दिनों अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित कर कट्टरपंथियों के निशाने पर आई गई थीं. अब श्री राम को पैगंबर बताकर उन्होंने नया विवाद शुरू कर दिया है. देखें वीडियो...