Prayagraj Violence Case: कानपुर की तरह प्रयागराज हिंसा की पहले से थी साजिश, हिस्ट्रीशीटर टीपू अटाला का नाम आया सामने
Jun 12, 2022, 16:32 PM IST
बीते शुक्रवार को प्रयागराज में नमाज के बाद हिंसा की घटना कानुपर बवाल की तरह ही सोची समझी साजिश का नतीजा थी. हिंसा के दौरान इस्तेमाल किए गए गोली बारूद भीड़ के हाथ यूहीं नहीं लगे थे. बल्कि एक नापाक साजिश के तहत शामिल युवकों को तमंचे और देसी बम भीड़ में उपलब्ध कराए गए थे. और इस नापाक साजिश को अंजाम दिया था हिस्ट्रीशीटर टीपू अटाला ने. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार टीपू अटाला के इशारे पर ही नवयुवक उपद्रवियों की भीड़ वहां बुलाई गई और जिसके बाद तमंचों और देसी बमों से लेस नवयुवकों को आगे कर हिंसा की घटना क अंजाम दिया गया. ऐसे में पुलिस ने टीपू अटाला की भूमिका को देखते हुए उसके खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है. अब आपको बताते हैं कि प्रयागराज का टीपू अटाला कौन है. टीपू अटाला प्रयागराज के अटाला इलाके का ही हिस्ट्रीशीटर है. टीपू अटाला के खिलाफ पहले से ही 16 मुकदमे प्रयागराज के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. टीपू अटाला खुल्दाबाद थाना का भी हिस्ट्रीशीटर है.