Holi 2023: फूलों से लेकर चिता की राख तक, जानिए देश के कितने तरीके से मनाई जाती है होली
Mar 03, 2023, 19:01 PM IST
Holi 2023: भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है. हर एक जगह की बोली, परंपराएं और रहन-सहन का तरीका अलग है. यहां त्योहरों को भी अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. 8 मार्च को पूरे देश में रंगो का त्योहार होली मनाया जा रहा है. लेकिन ये होली कहीं रंगों से, कहीं फूलों से, कहीं लड्डू से तो कहीं चिता की राख से मनाई जाती है. आइए जान लेते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में होली के त्योहार को किस अनोखे तरीके से मनाया जाता है.