CM Dhami Holi 2024: सीएम धामी ने नाचते-गाते और ढोल बजाते हुए खेली होली, देखें सीएम का गजब अंदाज
CM Pushkar Singh Dhami Holi 2024: रंग वाली होली भले ही 25 मार्च को है लेकिन उत्तर भारत में होली काफी पहले ही शुरू हो चुकी है. आम लोग तो आम लोग सीएम धामी जैसे खास और वीआईपी भी होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. सीएम धामी आम लोगों के साथ नाचते-गाते और ढोल बजाते हुए होली खेलते हुए नजर आए.