Holika Dahan 2024 Video: होलिका दहन है आज, लखनऊ में 3500 जगहों पर आयोजन; जानें कैसी है पुलिस की तैयारी?
Holika Dahan 2024 Video: यूपी में आज जगह-जगह होलिका दहन होने वाला है. लखनऊ की बात करें तो 3500 जगहों पर होलिका दहन होगा. 9 शोभा यात्रा और 10 जगहों पर मेलों का आयोजन होगा. जिसके मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. वीडियो देखें