Holi 2024: एक हफ्ता पहले ही पहाड़ों में ऐसे शुरु हुई होली, लोकगीत और पारंपरिक नृत्य से होलियारों ने जमाया रंग
Holi 2024 Uttarakhand: पहाड़ों में खड़ी होली गायन का आगाज हो गया है. मंगलवार को बागेश्वर के विभिन्न मंदिरों और गांवों में होली गायन हुआ. बुधवार से पहाड़ के गांव एक सप्ताह तक खड़ी और बैठकी होली के खुमार में डूबे रहेंगे और 26 मार्च को छलड़ी के साथ होली महोत्सव का समापन होगा. उधर कुमाऊं में बैठकी होली गायन की परंपरा काफी पुरानी है. आज भी पहाड़ के हर गांव, मोहल्ले में होलियार राग और फाग में मस्त नजर आते हैं. महिलाओ ने कुमाऊनी के पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर अबीर गुलाल से जमकर होली खेली.