Kashi Holi 2024: काशी की मसान होली में क्या युवाओं पर आया भूत ! , एक दूसरे पर जमकर चलाए लात-घूंसे
Kashi Masan Holi 2024: वाराणसी में आज मणिकर्णिका घाट पर चिता की भस्म से होली खेलने के लिए हजारों लाखों लोगों की भीड़ जुटी. इसी दौरान युवाओं के दल में किसी बात को लेकर हंगामा हो गया और युवा एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाते हुए दिखाई दिए. होली की भीड़ युवाओं की बीच मारपीट का यह वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवाओं का गुट दूसरे गुट के युवाओं पर लात-घूंसे बरसा रहा है.