Holi 2024: गुजिया है या गहना ! 56 हजार रुपये किलो है दाम, मेवों से भरी और 24 कैरेट सोना
Lucknow Gujiya Viral on Internet: गुजिया एक ऐसा मिष्ठान है जिसे खाए बगैर होली का त्योहार अधूरा सा लगता है, अब आप कहेंगे अधूरा क्यों महसूस करें, गुजिया घर पर नहीं बनी है तो बाजार से खरीदें और इसका आनंद लें. गुजिया ही तो है कोई सोना चांदी तो है नहीं जो हर कोई नहीं खरीद सकता. तो आपको बता दें कि लखनऊ के सदर मार्केट में बिक रही सोने वाली बेबी की गुजिया 56 हजार रुपये किलो है..जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं. इतनी महंगी कीमत वाली इस गुजिया में क्या है ऐसा खास, देखें ये वीडियो.