Holi 2024: गली-नुक्कड़ और चौराहे क्या आसमान भी हुआ रंगीन, मथुरा से लेकर वृंदावन तक छाई होली की खुमारी
Mathura Vrindavan Holi 2024: यूं तो रंगों की होली 25 मार्च को है इस बार ...लेकिन मथुरा-वृंदावन में हमेशा की तरह महीने भर पहले से ही होली चल रही है. लड्डू मार होली, लठ्ठमार होली और छड़ी मार होली समेत तमाम तरह की होली खेली जा रही है. मथुरा से लेकर वृंदावन तक गली नुक्कड़ और चौराहे क्या आसमान भी रंगीन हो गया है. देखें मथुरा की होली की खूबसूरत वीडियो.