Prayagraj Holi Video: प्रयागराज में होली की मस्ती में झूमे होलियार, वीडियो देख तन-बदन में जाग जाएगा रोमांच
Prayagraj Holi Video: सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज में भी होली का त्योहार हमेशा की तरह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बड़ी संख्या में होलियारों ने घर से बाहर निकल सड़कों और चौराहों पर खूब रंग और गुलाल उड़ाया. जमीन से आसमान तक होली के रंग ही रंग दिखे. लोगों ने नाच-गाकर एक-दूसरे को रंगों से खूब सराबोर किया.