Holi: लोकगीतों और ढोल के साथ खूब उड़ा रहा रंग गुलाल, देखें कैसी होती है पहाड़ों की होली
Uttarakhand Holi 2024: उत्तरभारत के प्रसिद्ध त्योहार उत्तराखंड में भी शुरू हो चुका है हालांकि कलेंडर के मुताबिक होलिका दहन 24 मार्च को और रंग की होली 25 मार्च को है लेकिन होली को लेकर लोगों में इतना उत्साह होता है कि कई इलाकों में फाल्गुन मास शुरू होते ही होलियारे होली खेलने लगते है. उत्तराखंड यानी पहाड़ों में तो होली पर अलग ही नजारा होता है यहां लोग ढोल-नगाड़ों के साथ लोकगीत गाते हुए होली खेलते हैं.