Video: होली की तैयारी में जोरों से जुटे कानपुर के रंग कारोबारी, जानें कैसे बनता है गुलाल
How Gulal Tips: यूपी के मैनचेस्टर यानी औद्योगिक नगरी कानपुर में होली की तैयारी जोरों से चल रही है. शायद आपको पता ना हो लेकिन कानपुर में गुलाल बनाने का बड़े पैमाने पर काम होता है. कानुपरिया गुलाल काफी प्रसिद्ध है क्योंकि इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है. इस वीडियो में आपको दिखाते हैं कि गुलाल कैसे बनाया जाता है.