Noida Viral Reel: रील के चक्कर में स्कूटी का कटा 33 हजार रुपये चालान, स्कूटी पर अश्लीलता का वीडियो किया था वायरल
Noida Holi Viral Reel: रीलबालों ने होली के त्योहार को भी नहीं छोड़ा...हद तो तब हो गई जब चलती स्कूटी पर दो लड़कियों ने 'अंग लगा दे' गाने पर होली की अश्लील रील बनाई और लड़का आराम से स्कूटी चलाता रहा. वीडियो वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर स्कूटी पर यातायात के विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 33 हजार रुपये का चालान काट दिया.