Holi 2024: काशी में निकली भूत-पिशाच संग बाबा विश्वनाथ की झांकी, चिता की राख से खेली होली
Holi with Ashes of Pyres: महादेव की काशी में बुधवार को अनोखी होली खेली गई. नरमुंडों की माला और हाथ में चिता की भस्म लेकर शिवगणों ने श्मशान पर अनोखी मसान की होली खेली. भगवान शिव के स्वरूप में उनके गण, तांत्रिक और किन्नर भी मौजूद रहे. महाश्मशान की इस होली से पहले शोभायात्रा निकाली गई. हल्की बारिश के बीच भी शिव के गणों ने महाश्मशान में जमकर होली खेली.