होलिया में मजा दी...खेसारी ने होली के पहले ही गाने से लगाई आग VIDEO
Feb 06, 2023, 08:00 AM IST
Khesari Lal ka Gaana : भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपने गाने डांस और एक्टिंग से फिल्मों में ही नहीं इंस्टाग्राम रील्स पर भी बवाल मचाते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इसमें वो होलिया में मचा दी मुरइया... गाने पर अनुपमा यादव के साथ थिरक रहे हैं.