Barabanki Mustache Man: शौक के लिए बढ़ाई मूछें, योगी सरकार देती है हर महीने 1060 रुपए, देखिए यह खास रिपोर्ट
Feb 13, 2023, 17:36 PM IST
Barabanki,Uttar Pradesh : बाराबंकी जिले में तैनात होमगार्ड प्रेम सिंह को अपनी मूंछों से बेहद प्यार है. प्रेम सिंह बीते करीब 42 सालों से अपनी मूंछों पर ताव फेरते आ रहे हैं. यहां तक कि विभाग भी इन्हें अपनी मूंछों को घुमावदार और कड़क रखने के लिए प्रति माह भत्ता देता है. साल 2019 से प्रेम सिंह अपनी तावदार मूंछों की देखभाल के लिए सरकार से 1060 रुपये भत्ता पा रहे हैं. आरपीएसएफ में ट्रेनिंग के दौरान इंस्ट्रक्टर की मूंछों से ये इतना प्रभावित हुए कि साल 1982 में इन्होंने खुद ऐसी मूंछे रख लीं.