Jhansi Accident Video: झांसी-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, जिंदा जले कार सवार दूल्हा समेत 4 बाराती
Jhansi Accident Video: झांसी में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां कार और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे कार में आग लगने से दूल्हा समेत 4 लोग जिंदा जल गए. जानकारी के मुताबिक, एरच थानाक्षेत्र के बिलाटी गांव में रहने वाले आकाश की 10 मई को शादी थी. वो बारात लेकर बड़ा गांव थानाक्षेत्र के छपार गांव जा रहा था. आकाश अपने सगे भाई आशीष, करीब 7 वर्षीय भतीजे ऐशू, दो रिश्तेदार के साथ कार में था. कार जब बड़ा गांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे स्थित पारीछा ओवर ब्रिज पर पहुंची तो पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे कार और डीसीएम गाड़ी में आग लग गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें