ब्रेक फेल से बेकाबू कंटेनर बना काल, 10 लोगों की जान लेने वाले रोड एक्सीडेंट का वीडियो वायरल
Jul 04, 2023, 17:00 PM IST
Road accident Video: महाराष्ट्र के धुले जिले में बुधवार को भयानक एक्सीडेंट हुआ. शिरपुर तालुका में हुई बड़ी सड़क दुर्घटना में ब्रेक फेल होने के बाद कंटेनर ने कार को भयंकर टक्कर मारी और फिर पलटी.कंटेनर में भरी थी गिट्टी और फिर वो होटल में जा घुसा. होटल में कई ग्राहकों को कुचल दिया कंटेनर ने. 10 लोगों की मौत हुई हादसे में.