Viral Video: बार-बार कोशिश के बाद भी नाकाम हुई लड़की पर घोड़े को आया तरस, फिर किया ये काम
Girl and Horse Viral Video: कुत्ते, घोड़े और हाथी जैसे कई जानवर जो सदियों से इंसानों के साथ रह रहे हैं, वो अच्छी तरह समझ चुके हैं कि इंसान उनसे क्या चाहते हैं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए जब एक लड़की बार-बार कोशिश के बाद घोड़े की पीठ पर नहीं चढ़ पाई तो घोड़ा खुद ज़मीन पर बैठ गया ताकि लड़की उसकी सवारी कर सके.