मौत को मात दे गया घोड़ा, तेज रफ्तार ट्रेनों के कहर से बच निकला, वीडियो वायरल
Horse Viral Video: दो ट्रेनों के बीच रेल ट्रैक में घोड़ा फंस गया, लेकिन थोड़ा भी परेशान न होकर सीधा दौड़ता रहा और जान बचाने में कामयाब रहा. घोड़े की समझदारी की सभी तारीफ कर रहे हैं. अगर वो जरा भी दाएं या बाएं होता तो उसकी जान जा सकती थी.