बेहद हॉट और स्किन टाइट जिमवेयर में स्पॉट हुईं नेहा भसीन, वीडियो देख नहीं हटेगी बदन से नजर
Neha Bhasin in Gym Wear: प्लेबैक और पॉप सिंगर नेहा भसीन अपने गानों से ज्यादा अपने हॉट अंदाज के लिए लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में पैपराजी ने नेहा भसीन को बांद्रा में जिम के बाहर नेहा भसीन को स्पॉट किया. नेहा यहां बेहद चुस्त कपड़ों में अपने हुस्न की बिजलियां गिराती दिखाईं दी.