Desi Girl Heaven Dance: देसी गर्ल ने ब्लैक ड्रेस में किया गजब का डांस, कहा- आजा तुझे हेवन दिखाऊंगी
Jan 09, 2023, 00:45 AM IST
Desi Chori Trending Dance: सोशल मीडिया पर देसी गर्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी गर्ल ब्लैक कलर की ड्रेस में कहर ढा रही है. वीडियो में लड़की फ़िल्म हॉउसफुल के पॉपुलर रोमांटिक गाने पर परफॉर्म कर रही है. देसी गर्ल यह कहते नजर आ रही है- प्यासी-प्यासी मर जाऊंगी ऐसे ना तड़पा आजा तुझे हेवन दिखाऊंगी. देखें वीडियो...