पूनम पांडेय ने हॉट अदाओं से गिराईं हुस्न की बिजलियां, हर कोई आह भरने लगा
पूनम पांडे मॉडल अपनी हॉट अदाओं के लिए हर जगह पहचान बना लेती हैं. इस बार बांबे टाइम्स फैशन वीक में उन्होंने हुस्न की ऐसी बिजलियां गिराईं कि हर कोई आह भरने लगा. पूनम पांडेय के साथ आकांक्षा पुरी भी जलवे बिखेर रही थीं.