तमन्ना भाटिया ने अपनी `जेलर` फिल्म के `कावाला` सॉन्ग पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख मचल उठेगा जी
Tamannaah Bhatia Dance on Kaavaalaa Song: सुपरस्टार रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म जेलर का 'कावाला' सॉन्ग इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. तमिल के बाद हिंदी में रिलीज हुआ इस गाने का वर्जन तो इंटरनेट पर ट्रेंंड कर रहा है. हाल ही में तमन्ना ने एक इवेंट में 'कावाला' गाने के हिंदी वर्जन पर अपनी अदाएं दिखाईं.