Video: एक बत्तख ने 4 बाघों को कैसे दिया गच्चा, खुद ही देख लीजिए
Feb 10, 2021, 09:18 AM IST
बाघ की पकड़ में अगर कोई शिकार आ जाए तो समझिए उसका काम तमाम हो गया. लेकिन क्या हो जब बाघ को एक नन्हीं बत्तख गच्चे पर गच्चा देती रहे और हाथ न आए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसमें चार बाघ के एक बत्तख का शिकार करने में लगे हैं, लेकिन बत्तख है कि उनके हाथ ही नहीं आ रही है. आखिर में मायूस होकर चारों बाघ लौट जाते हैं. देखिए मजेदार Viral Video