Flipkart Big Billion Days: बंपर डिस्काउंट के बाद भी Flipkart और Amazon कैसे कर लेते हैं बंपर कमाई, जानिए क्या है सच्चाई
Sep 27, 2022, 11:34 AM IST
Amazon के Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days आते ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर लोगों की एक भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. सेल के इस मेले में हमारे डेली यूज के प्रोडक्ट जैसे कपड़े, ग्रोसरी और यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स तक में इतना भयंकर डिस्काउंट मिलता है कि एक बार खरीदने वाला भी सोचने पर मजबूर हो जाता है. कस्टमर को ये भी लगने लगता है कि ये कम्पनी हमें पुराने या फिर रिफरबिस्ड प्रोडक्ट यानी कि सेकंड हैंड माल तो नहीं बेचती है या फिर इन सब से अलग किसी और तरीके से चूना तो नहीं लगा रही. जान क्वेरी के आज के इस अंक में हम आपको यही बताने और समझाने की कोशिश करेंगे कि कैसे ये कंपनियां हमें बंपर डिस्काउंट देने के बाद भी महाबंपर प्रॉफिट कमा लेती है.