IPL Hisotry: क्यों और कैसे शुरू हुआ भारत में IPL, देखें इनसाइड स्टोरी
IPL History in Hindi: क्रिकेट को हमेशा ही भारत में वो प्यार मिला जितना किसी और खेल को हासिल ना हो सका. लेकिन वर्ष 2008 में IPL के शुरू हो जाने से क्रिकेट का जो फॉर्मेट सामने आया उसने क्रिकेट की लोकप्रियता और बढ़ा दी. खेल के इस फॉर्मेट से घरेलू और छोटे शहरों के खिलाड़ियों को भी दुनिया के सामने खेलने का मौका मिला. आइये इस वीडियो में आपको बताते हैं IPL की शुरुआत कैसे हुई और इसका जनक किसे माना जाता है.