Identity theft: आपके आधारकार्ड पर कितने SIM Card हुए जारी, आपके नाम पर कोई और तो नहीं कर रहा फ्रॉड?
Jun 27, 2022, 11:22 AM IST
Identity theft: कहीं ऐसा तो नहीं कि आप भी Identity theft का शिकार हो रहे है और आपको इसका अंदाजा भी नहीं है. मतलब ये कि आपके आधार कार्ड पे कितने सिम कार्ड एक्टीव हैं, क्या जितने सिम कार्ड आपके आधार कार्ड पर इशू किये गए हैं वो सारे आपके पास है? कहीं ऐसा ना हो की कोई आपके नाम पर सिम निकाल कर उसका कोई गलत इस्तेमाल कर रदे या फिर कोई फ्रॉड कर दे जिसके चक्कर में आपको परेशानी झेलनी पड़े. इस तरह के Identity theft से बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं चलिए हम बताते हैं...