Sakshi Murder Case: साक्षी के मोहल्ले में अब कैसे हैं हालात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Jun 09, 2023, 13:18 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली में एक और क्राइम हुआ, नाबालिग का मर्डर हुआ, सरेआम हुआ, और बड़ी दरिंदगी से हुआ. हम जानबूझकर कुछ दिन बीतने के बाद शाहबाद डेरी के उसी इलाक़े में पहुँचे तो आसपास के लोग यही बोले कि जब जुर्म हुआ तब वो वहां मौजूद नहीं थे. लेकिन अगर होते, तो क्या करते? और कब तक होते रहेंगे देश की राजधानी में संगीन अपराध? देखें ये Ground Report.