रात के सन्नाटे में कार से लैपटॉप चुरा रहा था चोर, तभी मालिक ने ऐसे दबोचा... सीसीटीवी वीडियो सामने आया
Lucknow Viral Video: ठक ठक गिरोह का आतंंक हर शहर में बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक वाकया लखनऊ का बताया जा रहा है, जहां रात के सन्नाटे में खड़ी कार से चोर लैपटॉप चुराने की कोशिश करता है, लेकिन मालिक उसे बेहद चालाकी से दबोच लेता है.