Dog Bite Cases: कुत्ते काटने की क्यों बढ़ रहीं हैं घटनाएं, एक्सपर्ट डॉक्टर्स से जानें- कुत्तों से कैसे रहें सावधान
Apr 04, 2023, 17:54 PM IST
Dog Bites Remedies: आए दिन ऐसी खबरें मिलती रहती हैं कि कभी किसी पेट डॉग ने तो कभी किसी आवारा कुत्ते ने किसी पर हमला कर दिया. अब ऐसा नहीं कि कुत्तों के ये अटैक हाल फिलहाल में किसी कारण से हो रहे हैं. देश भर में आवारा कुत्तों के काटने और बच्चों की जान तक ले लेने की बढ़ती घटनाओं से विशेषज्ञ और कार्यकर्ता भी हैरान हैं. यहां तक कि कुछ पालतू कुत्ते भी भी इन घटनाओं में शामिल हैं. कुत्तों के इस बढ़ते आतंक की घटनाएं पर हमने बात की प्रसिद्ध Veterinary Doctor Dr. Alok Singh Paliwal से बात कि डॉक्टर अशोक एक वेटनेरियन यानी कि पशु चिकित्सक हैं, और जिले में जानवरों के लिए मसीहा के नाम से भी जाने जाते हैं.