Huge Vulture: कानपुर के बाद कौशाम्बी में मिला विशाल गिध्द, ग्रामीणों ने जो कहा वो सुनकर रह जाएंगे दंग.
Jan 15, 2023, 16:09 PM IST
Huge Vulture: हिमालय के बर्फीले तूफान से बचकर पक्षियों का पलायन करना जारी है. पिछले दिनों कानपुर में हिमालयन गिद्ध दिखा था. इसके बाद अब कौशांबी में भी हिमालयन गिद्ध मिला है. जहाँ ग्रामीण इस विशाल गिद्ध को देख लोग हैरान हो गए और यह इलाके में चर्चा का विषय बना है. देखिए रिपोर्ट.