रोमांटिक ट्रैक `हम तो दिवाने` में Elvish Yadav और Urvashi Rautela की केमिस्ट्री ने लगाई आग, Leak Video ने दिखा ये खास सीन
Sep 16, 2023, 09:45 AM IST
Elvish-Urvashi Song Out: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का साल का लव एंथम ‘हम तो दीवाने’ रिलीज हो गया है. लव सॉन्ग काफी प्यारा है और लाखों लोगों के दिलों को छूने के लिए तैयार है. फिलहाल एल्विश और उर्वशी का नया रिलीज़ हुआ गाना तहलका मचा रहा है और रिकॉर्ड तोड़ रहा है. फैंस को भी यूट्यूबर और बॉलीवुड एक्ट्रेस की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है.