मगरमच्छ से भी खूंखार निकला इंसान, सबकी जान खतरे में डाली वायरल वीडियो
मगरमच्छ से भी खूंखार निकले इंसान तो कोई क्या करे. ऐसे ही एक वीडियो में मगरमच्छ की अजीबोगरीब पोशाक पहने शख्स ने सबकी जान खतरे में डाली. उसने राह चलते लोगों को डराया, हंसाया और रुलाया भी और इसका वीडियो वायरल हो गया.