Human Trafficking: उस दर्द को याद कर सिहर जाते हैं सुरेश मांझी, इंजेक्शन ने बनाया अपाहिज, गई आंखों की रोशनी
Nov 08, 2022, 00:00 AM IST
कानपुर में भिखारी गैंग के शिकार युवक का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अभी तक गिरोह के सरगना तक नहीं पहुंच सकी है. वहीं, इस गिरोह का शिकार बना युवक प्रताड़ना को याद कर आज भी सिहर उठता है. बता दें कि उसे इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसकी आंखों की रोशनी चली गई और भला चंगा इंसान अपाहिज बन गया. कानपुर में मजदूरी की तलाश कर रहे युवक को भिखारी गैंग ने अपना शिकार बनाया था. दरअसल, नौबस्ता इलाके में रहने वाले सुरेश मांझी को विजय नाम के शख्स ने जाल में फंसाया था. उसने अपाहिज बना कर दिल्ली के एक गैंग के हवाले कर दिया. देखें वीडियो...