Dog Birthday Grand Celebration: शादी समारोह की तरह मनाया गया कुत्ते का जन्मदिन, पार्टी में पहुंचे 300 से ज्यादा मेहमान
Jun 03, 2022, 23:48 PM IST
एक तरफ जहां अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ क्रूरता के वीडियो सामने आते रहते हैं वहीं मेरठ में एक दो साल के डोगी का बर्थडे किसी शादी समारोह की तरह मनाया गया. डोगी के बर्थडे में 500 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया और 300 से ज्यादा मेहमान बर्थडे पार्टी में पहुंचे . देखें कैसे एक पालतू जानवर को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए पार्टी में शरीक हुए 300 से ज्यादा लोग.