Mahrajpur Video: नशे में धुत प्रधानपति तमंचे संग गिरफ्तार, वीडियो वायरल
Mahrajpur Video: महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल ब्लॉक में महिला ग्राम प्रधान के पति संजय सिंह की दबंगई फिर सामने आई है. पुलिस ने संजय सिंह को नशे की हालत में स्कॉर्पियो कार में देसी तमंचा डैशबोर्ड पर रखते हुए गिरफ्तार किया. कमलपुर गांव के प्रधानपति के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी संजय सिंह पर नशे की हालत में रफ ड्राइविंग और फायरिंग के आरोप लग चुके हैं. गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे प्रधानपति की दबंगई फिर सुर्खियों में है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.