Lion Video: गली में आया शेर तो निकली जान, पति को छोड़ बीवी हुई फरार
पूजा सिंह Tue, 03 Dec 2024-8:43 am,
Lion Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शेर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गली में रात के अंधेरे में शेर घूमता हुआ नजर आ रहा है. तभी बाइक सवार एक कपल वहां से गुजर रहा था. जैसे ही पत्नी की गली में घूमते हुए शेर पर पड़ी, वह अपने पति को वहीं छोड़कर भाग गई. देखते ही देखते वह मौके से नौ दो ग्यारह हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. आप भी इस वीडियो को देखिए