PM Modi Bill Gates: `मुझे टेक्नोलॉजी का पागलपन हैं लेकिन मैं गुलाम नहीं, नई चीजें ढूंढता हूं`, बिल गेट्स से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Bill Gates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसोफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के बीच कई रोचक मुद्दों पर बात हुई. नई तकनीक पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा," मुझे टेक्नोलॉजी का पागलपन है लेकिन मैं तकनीक का गुलाम नहीं हूं. मैं पानी के प्रवाह की तरह नई तकनीक ढूंढ़ता रहता हूं. मुझे तकनीक एक बच्चे की तरह पसंद है. मैं प्रौद्योगिकी के प्रति आकर्षित रहता हूं. मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन इसके प्रति बच्चों जैसी जिज्ञासा है." सुनिये बिल गेट्स बातचीत में पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा.