बहुत बड़ी गलती हो गई सर मुझसे...लंगड़ाकर थाने से बाहर आते हुए बोला यूट्यूबर मशकूर रजा, इंटरव्यू के लिए CO को धमकी पड़ी भारी
Sambhal News: अपने यूट्यूब चैनल को फैमस करने के लिए संभल सीओ अनुज चौधरी को धमकी देने का ऑडियो वायरल करने वाला यूट्यूबर मशकूर रजा अब पुलिस में हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. यूट्यूबर का पुलिस कस्टडी में वीडियो सामने आया है जिसमें वो पुलिस के साथ लंगड़ाते हुए जा रहा है और कह रहा है उससे बहुत बड़ी गलती हो गई. वो बता रहा है कि उसने ऐसा अपने यूट्यूब चैनल को फैमस करने के लिए किया था. बता दें कि ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यूट्यूबर मशकूर रजा पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.