ICC World Cup 2023: ताजमहल में हुआ ICC वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का फोटो शूट, पर्यटकों को दिन ही में दिखने लगा `चांद`
ICC World Cup Trophy Shoot in Agra: बस 50 दिन और...इसके बाद पूरे देश में चढ़ने वाली है क्रिकेट की खुमारी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. ऐसे में आईसीसी ने माहौल बनाने की शुरुआत कर दी है. बुधवार सुबह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी फोटो शूट के लिए ताजमहल लाई गई. जहां सुरक्षा के बीच ट्रॉफी का वीडियो शूट हुआ.