Viral Video: आइसक्रीम वाले ने कर दी हद, बच्चों से भी कर दिया मजाक
Apr 04, 2023, 20:54 PM IST
Icecream Seller Viral Video: कोन वाली आइसक्रीम बेचने वाले के वीडियो तो आपने अक्सर देखे होंगे जो ग्राहकों से मजाक करता है लेकिन एक पार्टी में ऐसे ही icecream वाले ने बच्चों को भी नहीं बख्शा. हाथ में आया Icecream निकल जाने से बच्चे उदास हो गए तो वहीं दूसरे ही पल आइसक्रीम से भरा कोन उनके हाथ में था और उनके चेहरे खिल उठे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.