Viral Video आइसक्रीम बेचने वाले को भारी पड़ा ग्राहक से मजाक
Icecream making Video : शॉपिंग मॉल में आइसक्रीम स्कूप से मजाक होता आपने भी देखा होगा. इसमें ग्राहक आइसक्रीम लेने को हाथ आगे बढ़ाता है वेंडर उसे घुमा देता है. कई कोशिशों के बावजूद कस्टमर इसे पकड़ नहीं पाता और फजीहत होती है.लेकिन चतुर ग्राहक ने उसकी रॉड ही पकड़ ली और आइसक्रीम खाकर ही दम लिया.