IIFA Awards 2023: विक्की कौशल को देख फैंस ने खोया आपा, सेल्फी लेने की मची होड़
Vicky Kaushal in IIFA Awards 2023: विक्की कौशल को IIFA Awards 2023 में सलमान खान के बॉडीगार्ड द्वारा धक्का देकर एक तरफ करने का मामला सुर्खियों में हैं, क्योंकि सलमान की तरफ से भी इस घटना पर कोई सफाई नहीं दी गई है. मगर इस सबसे इतर विक्की अपने ही अंदाज में फेंस के साथ सेल्फे देते नजर आए.