इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, IIT NIT IIIT ने इस नए नियम के साथ जारी की कट ऑफ
IIT NIT IIIT Cut Off: इंजीनियर बनने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर है. IIT, IIIT और NIT की परीक्षा में बैठने के लिए नया नियम आ गया है. IIT, NIT और IIIT ने नई कट ऑफ तैयारी की है जिसके अनुसार 12वीं क्लास में 369 से कम अंक लाने वाले अब इंजीनियर नहीं बन पाएंगे. वहीं OBC छात्रों को 12वीं क्लास में 362 अंक लाना अनिवार्य होगा.