Bareilly Video: बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
Oct 02, 2024, 18:36 PM IST
Bareilly Video/अजय कश्यप: उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट से फैक्ट्री के आस-पास के 8 मकान गिर गए हैं. सूचना के मुताबिक करीब 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. फैक्ट्री के मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है. वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना भी है. धमाके के अंदर करीब आधा दर्जन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. बरेली में हुए हादसे में मृतकों के बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. फिलहाल, मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी मौजूद हैं. यह घटना बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की बताई जा रही है. देखें वीडियो.