Watch Video: खनन माफिया ने अधिकारियों पर किया जानलेवा हमला, सरकारी गाड़ी के उड़े परखच्चे
Oct 24, 2022, 01:00 AM IST
यूपी के जालौन में दस्युओं के खात्मे के बाद अब खनन माफियाओं का खौफ हो गया है. योगी सरकार लगातार माफिया के खिलाफ एक्शन कर रही है. बावजूद इसके माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इसकी बड़ी वजह सफेद पोश नेताओं का संरक्षण है. जिस कारण इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि इलाके में अधिकारियों से लेकर कई कर्मचारियों पर जान पर आफत आ चुकी है. ऐसा ही एक मामला शनिवार देर रात को सामने आया है. आपको बता दें कि चेकिंग कर रहे माधौगढ़ एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी की गाड़ी माफियाओं ने ट्रक से टक्कर मार दी. इस हमले में एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एसडीएम और अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. देखें वीडियो...