राधारानी के मंदिर के पास दुकानदारों ने किया अवैध कब्जा, हटाने गए लोगों के साथ किया खौफनाक काम
Nov 20, 2022, 17:45 PM IST
Barsana Radharani: मथुरा बरसाना के राधारानी मंदिर पर लग रही अवैध दुकानों को हटवाने पहुचे सह रिसीवर व गार्ड के साथ दुकानदारों ने मारपीट कर दी. इस दौरान एक गार्ड सहित गोस्वामी युवक मनमोहन का सिर फुट गया.